कपिल शर्मा अब प्राचीन तालाब मंदिर में माँ का गुणगान करेंगे

0
1332

लुधियाना (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना की तरफ से हर रविवार मनाये जा रहे भजन संध्या कार्यकर्म में इस बार 28 जून को पंजाब के मशहूर भजन गायक कपिल शर्मा आपने साथियो के साथ माँ का गुणगान करेंगे हमारे सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंदिर कमेटी के अमृत बजाज ने बताया की मंडी अहमदगढ़ से आपने परिवार मास्टर कार्तिक शर्मा व् टीम. वरिंदर कुमार, दीपक शर्मा ,सन्नी जॉनी हरदीप सिंह , मनदीप सिद्धू जसदीप के साथ पहुँच रहे कपिल शर्मा की प्राचीन तालाब मंदिर में आकर माँ का गुणगान करने की बहुत इच्छा थी जिसे मंदिर कमेटी ने स्वीकार करर्ते हुए उन्हें ये अवसर प्रदान किया कपिल शर्मा द्वारा तालाब मंदिर में 28 जून को किये जा रहे माँ के गुणगान का लाईव प्रसारण फास्टवे के चैनल नो 132 पर रात 8 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा उस के बाद देश भक्ति के गीत के बाद आरती उपरांत मंदिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई है20150624062255 20150624062305