कपूरथला जिला परिषद् के चेयरमैन के चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

0
1832

कपूरथला 22 जनवरी (निर्मल सिंह) जिला परिषद के मैम्बर कपूरथला का चुनाव 14 मई 2013 को 5 वर्ष के लिए किया गया था जिस की मियाद 13 मई 2018 को पूरी होने जा रही है ! जिला परिषद चुनाव अकाली भाजपा गठबंधन के 13 व बसपा के 2 मैम्बर जीते थे और कांग्रेस पार्टी का एक भी मैम्बर चुनाव नहीं जीता था जिस कारण जिला परिषद कपूरथला में चेयरमैन के तौर पर युवराज भूपिंदर सिंह भुलत्थ व उप चेयरमैन मास्टर गुरदेव सिंह को चुना गया था ! विधान सभा 2017 चुनावो के दौरान जिला परिषद कपूरथला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर युवराज भूपिंदर सिंह विधान सभा हल्का भुलत्थ से चुनाव लड़े थे जो हार गए थे ! पंजाब पंचयती राज एक्ट 1994 के सैक्शन 177 के अनुसार अगर चुनाव के लिए 6 माह या इस से कम समय रहता है तो सरपंच ,पंच चेयरमैन मंत्री ,मुख्यमंत्री का चुनाव संभव नहीं है तो जिला प्रशासन जिला परिषद कपूरथला के चेयरमैन का चुनाव कैसे हो सकता है ! लेकिन जिला कपूरथला प्रशासनिक तंत्र गैर क़ानूनी ढंग से राजनीतिक दबाब के चलते जिला परिषद कपूरथला के चेयरमैन के चुनाव करवाने को लेकर एक मीटिंग 22 जनवरी को करवाने जा रही थी इस बार होने जा रही चुनावी मीटिंग को लेकर पूर्व जिला परिषद कपूरथला चेयरमैन युवराज भूपिंदर सिंह तथा जिला परिषद मैम्बरो ने जिला परिषद दफ्तर के बाहर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना रोष पर्दशन किया इस मौके पूर्व जिला परिषद कपूरथला चेयरमैन युवराज भूपिंदर सिंह और डिप्टी कमिशनर कपूरथला महोम्द तैयब ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा