कपूरथला डिप्टी कमीश्नर महोमद तैयब व् पुलिस मुखी संदीप शर्मा ने 26 शहीद परिवारों को 92,000 रूपये की ग्रांट के चैक भेट किए,

0
1414

कपूरथला 7 दिसम्बर ( निर्मल सिंह ) भारत देश जोकि अपने संवैधानिक सिद्धातों के लिए प्रख्यात है और इसी से देश की एकता, अखंडता, सम्मान का एहसास होता है। कुछ इसी तरहा का सम्मान देश के सैनिकों का हर वर्ष 7 दिसंबर को नैशनल फलैग डे के रुप में किया जाता है। सम्मान दिवस पर शहीद सैनिक भाईयो को जिला कपूरथला में कैप्टन झगड़ सिंह,वॉर मैमोरियल में करवाए समागम में आर्मी के मुख्य अतिथी बिर्गेडियर आर.पानीकर स्टेशन कमांडर सिविल से जिला कपूरथला डिप्टी कमीश्नर महोमद तैयब तथा जिला पुलिस मुखी संदीप शर्मा ने वॉर मैमोरियल में शहीद सैनिको को याद कर फूल मालवा भेट कर श्रदांजलि अर्पण की
भारत देश में किसी भी राष्ट्रीय दिवस की एक अहम महत्तता है फिर चाहे वह स्वतंत्र दिवस या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हो हर किसी की भारतीय सविधान में एक अहम महत्वता है ठीक इसी तरह देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिक भाईयों के लिए वर्ष 1949 से केंद्रीय सैनिक बोर्ड़ की ओर से 7 दिसंबर को हर वर्ष राष्ट्रीय झंडा दिवस (नेशनल फलैग डे) जोकि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों, पूर्व सैनिकों औऱ उनके आश्रित परिवारों के सम्मान व उत्थान के लिए मनाया जाता है।राष्ट्रीय झंडा दिवस जोकि हर वर्ष सैनिक भाईयों के सम्मान में आयोजित किया जाता है !राष्ट्रीय झंडा दिवस पर अपने परिजनों को सेना में डयूटी के दौरान खो देने वाले उनके परिजन और पूर्व सैनिक को बिर्गेडियर आर.पानीकर स्टेशन कमांडर सिविल के जिला कपूरथला डिप्टी कमीश्नर महोमद तैयब तथा जिला पुलिस मुखी संदीप शर्मा ने समागम के दौरान 26 शहीद परिवारों को 92 ,000 रूपये की ग्रांट के चैक भेट किए ,