कर्मचारियों की शहादत को भूल गई बिजली कंपनी ।

0
1569

ग्वालियर। ५अक्तुबर [सीएन आई ]बिजली कंपनी अपने कर्मचारियों की शहादत को भूल चुकी है, यही कारण हैं कि कंपनी पहले तो मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने को तैयार नही हुई, अगर तैयार हुई भी तो 1995 से 2000 तक के बीच के सभी मृत कर्मचारियों को इस अधिकार से बंचित कर दिया। गौरतलब है कि बिजली कंपनी अन्य विभागों की तरह ही सरकार का एक उपक्रम हैं तथा इसके कर्मचारियों को अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह अधिकार प्राप्त हैं। उपभोक्ताओं के यहां चैकिंग में बिवाद होने पर सरकारी काम में बाधा का प्रकरण भी बिजली कंपनी के लोग दर्ज कराते हैं, जिससे सिद्ध होता है कि यह कंपनी सरकारी है फिर अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों में मनमाना नियम क्यों ? कम्प्यूटर डिप्लोमा न होने पर लिपिक पद के लिये भर्ती नहीं की तथा मृत कर्मचारियों के परिजनों को भी तमाम नियम कानून में बांध दिया, जिसका विरोध हो रहा है।bijli