कलेक्टर नहीं मिले दफ्तर में गाड़ी नहीं हो सकी कुर्क।

0
1450

ग्वालियर।4सितम्बर[ सी एन आई ] सप्तम अपर सत्र न्यायाधीष विवेक कुमार गुप्ता ने कलेक्टर की गाड़ी और सामान कुर्क करने का आदेष दिया था। उन्होंने यह कार्यवाही 11 सितम्बर से पहले करने के लिये कहा आदेष की जानकारी देने नाजिर सुरेष कुमार और तीन अभिभाषक वीर सिंह सिसौदिया, गिर्राज सिंघल व एड्वोकेट राजेष कलेक्टर कार्यालय पहुंचे वहां कलेक्टर मौजूद नहीं थे। नाजिर इसके बाद जल संसाधन विभाग पहुंचे, वहां कार्यपालन यंत्री ने 7 दिन में भुगतान का आष्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार सिमरिया टांका में सड़क व नहर बनाने के लिये जल संसाधन विभाग में सुदामा गुप्ता की जमींन का अधिग्रहण किया था। जमींन पर सड़क नहर का निर्माण हो चुका है। पर 2 लाख रूपये मुआवजा नहीं मिला, इस हेतु भू-अर्जन विभाग को बार-बार अवगत कराया गया था। इसके बाद जिला सत्र न्यायालय में 2012 से मुआवजे के लिये कोर्ट में केस चल रहा था कोर्ट ने कलेक्टर को मुआवजे की 2 लाख की राषि का भुगतान करने का आदेष दिया, लेकिन राषि का भुगतान न होने पर कलेक्टर की गाड़ी व दफ्तर का सामान कुर्क करने का आदेष दिया। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने भुगतान का आष्वासन दिया है।court