कलेक्टर ने डाॅक्टर से पूछा, 1 माह की बच्ची क्या टेबलेट खायेगी ?

0
1228

ग्वालियर 13 जुलाई (ब्यूरो) संजय गोयल ने जिला अस्पताल मुरार का औचक निरीक्षण करते हुये रानी नामक 1 माह की बच्ची की मां से उसका पर्चा लेकर देखा तो उसमें 1 माह की बच्ची को डाॅ0 ने सिट्राजिन टैबलेट लिखी देखकर डाॅ. से पूछा कि 1 माह की बच्ची को किस पीडियाट्रिषियन ने यह टैबलेट लिखी है, यह टैबलेट बच्ची कैसे खायेगी, यह इलाज नहीं गलती है। टैबलेट की जगह सीरप दें। एक अन्य मरीज से दवा और पट्टी बाजार से मंगवाने पर कहा कि जब दवा मंगवाने पर रोक है तो फिर ऐसा क्यों किया गया। दवाएं तत्काल वापिस कराएं यह गंभीर अनियमितता है। ऐसा फिर नहीं होना चाहिये। आॅर्थोपैडिक सर्जन डाॅ0 राजेन्द्र सिंह से यह बात कही गई। पूर्व में भी संचालक केके ठस्सू ने राजेन्द्र सिंह डाॅ को दवा मंगाने पर नोटिस दिया था। कलेक्टर को वाट्स एप पर षिकायत मिली थी कि अस्पताल में एक्सरे नहीं हो रहे हैं, इसकी जांच करने पहुंचे थे। रेडियो ग्राफर बसंत कुमार से टोकन मरीजों को देने के निर्देष दिये, आरएमओ डाॅ0 सुनील शर्मा से कहा कि दो मषीनें होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड कमरे में एक-एक महीने बाद के नम्बर क्यों दिये जा रहे हैं, वेटिंग खत्म करें। टीबी की मरीज अंगूरी बाई को डाॅ0 मनीष शर्मा की गैर हाजिरी में बिना उपचार वापिस भेजने पर कलेक्टर नाराजगी जताई। पेट दर्द से पीडि़त शांति बाई को डाॅ0 बीके गुप्ता द्वारा दवा न देकर अल्ट्रासाउंड रिकमंड करने पर गुस्सा हुये। निरीक्षण के बाद कलेक्टर गोयल ने डाॅ0 सुनील शर्मा, मनीष शर्मा, बीके गुप्ता व कल्पना जैन तथा बसंत को नोटिस करने के निर्देष दिये। बाद में मुरार जनपद का निरीक्षण कर सहायक वर्ग-3 रेखा मिश्रा के अनुपस्थित मिलने पर सस्पेंड कर दिया। तथा तहसीलदार अनिल राघव कोर्ट पेषी पर व दो नायव तहसीलदार षिवनंदन सिंह व मधूलिका सिंह तोमर गैर हाजिर मिलने पर जनसुनवाई नहीं हो रही थी, तीनों को नोटिस दिये जा रहे हैं। क्लर्क वंदना जैन को नोटिस व ऊषारानी श्रीवास्तव को अनुपस्थित रहने पर सस्पेंड करने के निर्देष दिये हैं