कल्पतरू ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर

0
1234

सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। कल्पतरू ट्रस्ट द्वारा स्व. कान्ती देवी वर्मा की स्मृति में ट्रामा सेन्टर फीरोजाबाद के सहयोग से एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लूमिंग बड्स स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह थे। अध्यक्षता गोपाल वर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं गांधीजी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। कल्पतरू ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल व अध्यक्ष अतुल सिंघल,सचिव गगन कपूर ने माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राज पचैरी ने किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि रक्तदान सभी दानों में श्रेष्ठ है। ये दूसरों का जीवन बचाने में सहायक होता है। डा. भरत सोनकर ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह बाद कर सकता है। इससे किसी भी प्रकार का शरीर को नुकसान नहीं होता । शिविर में 104 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अतिथियों में प्रमुख दंत रोग विशेषज्ञ डा. दीपाली अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा.भरत सोनकर, डा. विनय कुमार, पीके जिन्दल, फीरोजाबाद क्लब के अध्यक्ष विजय नरूला उपस्थित थे। कार्यक्रम में भोले वर्मा, सुनील सक्सैना, शंकर चैहान, राजेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, विकास गर्ग, पियूष कपूर, आलोक गुप्ता, पवन अग्रवाल, इन्दू अग्रववाल, शोभा खण्डेलवाल आदि थे।