कांग्रेस और कुलदीप बिश्नोई के पूर्वजों ने हरियाणा का बेडा गर्क किया ; विज

0
1272

कांग्रेस और कुलदीप बिश्नोई के पूर्वजों ने हरियाणा का बेडा गर्क किया ; विज
चंडीगढ़ ; 20 सितम्बर ; आरके शर्मा /गगनदीप सिंह /करण शर्मा ;—-हरियाणा परस्त का सब से ज्यादा बेडा गर्क कुलदीप बिश्नोई के पूर्वजों सहित कांग्रेसी चीफ मिनिस्टरों ने ही
किया है ये विचार हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने वयक्त किये ! अपने सख्त लहजे में हरियाणा जन हित कांग्रेस के सर्वे सर्वा कुलदीप बिश्नोई को आड़े हाथों लेते हुए अनिल विज ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई तो अपनी धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई के आगे गिड़गिड़ाते हैं और जो कुछ तमाशा उनके घर होता रहता वो ही उनको बाहर दूसरों के बारे में दिखाई देता ! ज्ञात रहे कुलदीप बिश्नोई ने प्रान्त के सीएम मनोहर लाल खटटर और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बीच हुई बातचीत को लेकर चटखारे भरी टिप्पणी की थी ! बस फिर क्या था तेजतर्रार अनिल विज अपने प्रदेश के सीएम खटटर के बारे में ये सब नहीं सुन सके और पिल पड़े तीखे शब्द बाण लेकर कुलदीप बिश्नोई पर ! एक के बाद एक तीखे हमने जारी रखते हुए विज ने कुलदीप बिश्नोई और कोई नहीं है बल्कि ये भी कांग्रेस का ही उत्पाद है ! पाठकों को ये भी बता दें कि अनिल विज और मनोहर लाल खटटर के बीच मधुर संबंधों लेकर कौन सा आंकड़ा बना रहता है सर्वविदित ही है !
——————————————————————————

कुलदीप बिश्नोई अपनी धर्मपत्नी सासंद रेणुका बिश्नोई के साथ [फ़ाइल फोटो ]—करण शर्मा

—————————————————————————