कांग्रेस की बठिंडा की रैली ऐतिहासिक होगी।

0
1536

जंडियाला गुरु 11 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):कांग्रेस पार्टी की एहम मीटिंग आज जंडियाला की अनाज मंडी में जतिंदर सिंह नाटी के कार्यलय में हुई ।इस में कैप्टन द्वारा बठिंडा में होने वाली रैली के उपलक्ष्य में  हुई ।मीटिंग को संबोधित करते हुए नाटी ने कहा कि पंजाब की सत्ता पर काबिज़ अकाली भाजपा गठजोड़ सरकार की नीतियों के चलते पंजाब आर्थिक रूप से काफी पछड़ गया है ।पंजाब की जनता इसका जवाब 2017 के विधानसभा के चुनाव में देगी ।इसके इलावा उन्होंने लोगों से बठिंडा में होने वाली कांग्रेस पार्टी की रैली में बड़चड़ कर भाग लेने की अपील की ।इस मौके पर उनके साथ विकसपाल प्रिंस ,इंदरजीत सिंह विर्दी ,दिलबाग सिंह ,परगट सिंह व सैकड़े कांग्रेसी वर्कर हाज़िर थे ।