कांग्रेस जिला प्रधान जुगल किशोर शर्मा और कांग्रेस सेवा दल के संदीप सरीन की तरफ से गणतंत्र दिवस मनाया गया,

0
1949

अमृतसर 26 जनवरी (धर्मवीर गिल) अमृतसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन कांग्रेस भवन हॉल बाजार में कांग्रेस जिला प्रधान जुगल किशोर शर्मा और कांग्रेस सेवा दल के संदीप सरीन की तरफ से मनाया गया इस अवसर पर विधायक ओम प्रकाश सोनी विधायक डॉ राजकुमार वेरका विधायक सुनील दत्ती कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सोनिया ने अपने सैंकड़ों साथियों सहित उपस्थित हुये और झंडे को फहराने की रसम अदा की गयी और झंडे को सलामी दी इस अवसर पर संदीप सरीन ने कहा कि हमें सब हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनता के आभारी हे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को सभी सीटों पर MLA MP MC कि और जिताकर बहुमत लाया जिससे पार्टी पंजाब में व अमृतसर में अपना मेयर निर्वाचित कर सकी जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने जनता में कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है उसी प्रकार कांग्रस पार्टी चुनावो में अपने किये वादे पूरा कर विकास लाएगी इस मौके पर प्रमोद भाटिया पार्षद दीपक राजू, ,मेयर करमजीत सिंह रिटू ,हरिदेव शर्मा गुरदीप पहलवान ,हरी सरीन रवि महाजन बिट्टू बलबीर सिंह बलकार सिंह रमण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे