कार फ्री सिटी के लिए जजों ने थामीं साइकिलें, नागरिक हुए प्रेरित

0
1220

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /मोनिका शर्मा सोहनी सिटी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अब इस महा अभियान में मंत्री से लेकर संत्री और बाबू से लेकर दिहाड़ीदार हर नागरिक और शहर वासी को अपने हिस्से का योगदान देना चाहिये ! इसी क्रम में पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायपालकों और फिर इसी तर्ज पर जिला कचहरी चंडीगढ़ के न्यायपालकों और न्यायालयों के कर्मचारियों ने पिछले कुछेक दिनों से अपनी सरकारी और गैर सरकारी कारों से ओफ़िस न जाकर साईकिल से पहुँच की है ! इसी की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ! और जनता में न्यायपालकों द्वारा साईकिल चलाने को प्रेरणादाई पहल माना जा रहा है ! न्याय पालकों ने भी इसी के बाबत कहा कि सेहत तंदरुस्त रहेगी और शहर भी प्रदूषण मुक्त रहेगा ! अब महंगाई से भी हर कोई दूसरे मायनों में तौबा कर ही रहा है ! मजेदार बात तो ये है कि शहर वासियों को बहुत ही अच्छा संदेश मिलना इतना सहज होगा कि किसी ने अंदाजा तक न लगाया था ! अब देखना है कि प्रशासन और अन्य महकमे कब इसका अनुसरण करेंगे और कितने दिनों तक ये संदेश प्रभावी बना रहेगा ! उधर ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों ने भी इस की भरपूर प्रशंसा करते हुए नागरिकों से इसका अनुसरण करने की बात कही है ! पर खुद कब और कैसे पुलिस के अधिकारी न्यायपालकों का अनुसरण करना शुरू करेंगे ये तो बताने में खुद पुलिस के अफसर भी अभी किसी सूरत में नहीं हैं !
========================================================================
​साइकिलों से न्यायपालक अपने सरकारी गंतव्यों की सम्मत बढ़ते हुए —करण शर्मा