कालका शिमला रेल फिर उतरी पटरी से यात्रियों में दहशत बढ़ी

0
1440

कालका शिमला रेल फिर उतरी पटरी से यात्रियों में दहशत बढ़ी
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /हरीश शर्मा ;—–शिमला रेल मार्ग अब हादसों का मार्ग बनता जा रहा है ! बने भी क्यों न है भी तो अंग्रेजों के जमाने की ! कुछ रोज पहले तोय ट्रेन ने यात्रियों के होश उड़ाए थे जब पटरी से उत्तर गई थी ! दो विदेशियों सहित तीन जानें मौत का ग्रास बनी थीं ! इस जगह पर आज फिर रेल का इंजन फेल हुआ शुक्र ऊपर वाले का कोई हताहत न हुआ ! पुष्ट सूत्रों की सुनें तो उच्च अधिकारी तोय ट्रेन हादसेकी जाँच हेतु गंतव्य हेतु अलग ट्रेन में हुआ सवार और चल दिए मंजिल की सम्मत ! पर रेल और पटरी दोनों बूढी हैं सो जल्दी ही थक गेन और इंजन ने पैर पसार दिए ! हांफ गया इंजन वर्षों से छुक छुक करते करते! जब अफसर वाली ट्रेन सोलन स्टेशन ! स्टेशन पर अफसरों वाली रेल के इंजन को हटाया गया और शिमला से आई रेल में जोड़ा गया ! बस ये कार्यवाही ही अंजाम दिया गया ! अब यहीं शिमला वाली रेल को तकरीबन एक घंटे से कुछ ज्यादा वक़्त मजबूरन रुकना पड़ा ! ततपश्चात परवाणु शिमला से आने वाली ट्रेन का इंजन खुद ही बोगियों से अलग हो भागा ! उधर इंजन से अलग पड़ी बोगियां चलती रही फिर किसी तरह उनको रोकने में कामयाबी मिली और बड़े हादसे को होने से बचाया गया ! दो घंटे की म्हणत ने रंग दिखाया और रेल दूसरे मंगवाए इंजन के साथ विदा हुई ! इसी बात की लेटलतीफी आगे की बोगियों में लदे यात्रियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया ! बस फिर क्या था जो बोगी में सो रहा था अब जाग कर वो भी चिल्ला रहा था ! सब लोग ट्रेन से उत्तर कर इधर उधर विचरने लगे ! राहत की साँस ली सबने कि कोई बड़ा हादसा न हुआ ! वना देर तो कोई न थी ! उक्त हादसे से पहले यहाँ ही तीन बोगियां पटरी से जा दूर हुई थीं ! उक्त हादसा टकसाल के नजदीक हुआ ! वो भी दोपहर बाद एक बजे उस वक़्त रेन घुमावदार मार्ग पर दौड़ रही थी !