किसानो का 50 करोड़ गन्ने का बकाया,किसान ने एसडीएम के सामने दी चेताबनी पैसे न मिले तो आत्म हत्या कर लेगा

0
1447

मुकेरियां 5 अगस्त ( प्रेम ) मुकेरिया दसूया के किसानो में भारी रोष,मामला शुगर मील दोबारा मील बंद करने का नोटिस,कारण शुगर मिलो को हर बर्ष होने वाला घटा मुख्य कारण ,किसानो का 50 करोड़ मुकेरिया में गन्ने का बकाया,किसान ने एसडीएम के सामने चेताबनी दी यदि उसको पैसे न मिले तो बो आतमहतया तक कर लेगा,
मुकेरिया इंडियन सक्रोच लिमिटेड व दसूया ए बी शुगर मील प्रबंधन दोबारा कुछ बर्षो से मील के घाटे में चलने के कारण मील को बंद करने के नोटिस के बाद किसानो में भारी रोष के चलते किसानो ने आज मुकेरिया के एसडीएम हरचरण सिंह को उनके बनते 50 करोड़ के बकाया राशी को वापिस करने का मांग पत्र दिया यहाँ एक किसान ने मील प्रबंधन से तंग आकर खुदखुशी करने की एसडीएम को चेताबनी तक दे डाली।
पिछले लम्बे समय से शुगर मिलो को शुगर की काम कीमत के चलते घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते मुकेरिया व दसूया इंडियन सक्रोच लिमिटेड व चड्डा ग्रुप के प्रबंधको सरकार को एक नोटिस भेज दिया है। जिस में उनहोने ने मील को आगे न चलने की बात की है वही केन्दर सरकार ने अपने आर्थिक पैकेज में सभी भारत की शुगर उत्पाद करने वाली मिलो को 16 -16 करोड़ मिलों घाटे उभरने के लिए दिए जा रहे है । लेकिन दोनों मिलो के किसानो का 50 करोड़ रुपया आज भी मील के बाद होने के बाद भी बकाया है जिस के चलते आज मुकेरिया में किसानो ने एसडीएम हरचरण सिंह को अपने बकाया वापिस करवाने के सबंध में एक मांग पत्र दिया। वही मिल प्रबंधन से एक दुखी किसान ने एसडीएम के कार्यालय में ही एसडीएम इस लिए यह केह दिया की यदि समय रहते उसका बकाया नही मिला तो वो आत्मदाह कर लेगा। वही एसडीएम ने सभी किसानो की बात को सुनने के बाद यह भरोषा दिया की उनका गना मील प्रबंधन उठायेगा जिसकी सरकार की पूरी जिम्मेबारी बनती है वही किसानो ने चेताबनी देते कहा की यदि मील प्रबंधन ने उनकी बात न सुनी तो बो संघर्ष तेज कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी।
,