किसानो की जिद के आगे प्रसाशन झुका 5 मांगे मनवाने के बाद लगाया जाम खोला गया,

0
1436

मुकेरिया 20 अगस्त (प्रेम कुमार ) आज यहाँ अपनी मांगो को लेकर किसनो पगड़ी संभल जटा यूनियन के बैनर तले मुकेरिया में राष्ट्रिय राज मार्ग को जाम कर रेलवे ट्रेक पर धरना देते हुए गाना कास्तकार किसनो ने सरकार से अपनी पांच मांगो को मनवाते 9 घटे के लम्बे जाम को खोला।
शुगर मिल मालिको की मनमानी के चलते यहाँ आज गुरदासपुर होशियारपुर,जालंधर के किसानो ने पगड़ी संभाल जटा यूनियन के बैनर तले कमलप्रीत सिंह काकी की अगवाई में आज किसनो ने साझे तोर पर मुकेरिया में राष्ट्रीय राज मार्ग व रेलवे ट्रेक को जाम कर पूरा दिन सरकार के खिलाफ जम कर नारेवाजी वही किसनो ने शुगर मिल मालिको से उनकी 2015-2016 के अपने गाने के बकाया राशी को जल्द वापिस करने की मांग करते हुए करीब 9 घंटे लम्बा जाम रखा जिस से पूरा दिन जम्मू राज माग बंद रहा हो गया जम्मू पठानकोट व अन्ये राज्यों को जाने वाली ट्रेने भी इस से प्रभाबित हुई वही देर शाम एडीसी होशियारपुर राहुल चब्बा ने किसानो से बात करने के लिए प्रशाशन की तरफ से भेजा गया यहाँ लिखत रूप में किसनो से 5 मांगो के पत्र के बाद देर शाम जाम को खोल दिया
कमलप्रीत सिंह काकी पगड़ी संभल जटा यूनियन के अध्यक्ष।

एडीसी होशियारपुर राहुल चब्बा।