किसान जत्थेबंदियों का धरना दूसरे दिन भी जारीम

0
1451

 

जंडियाला गुरु 10 अक्तूबर (कुलजीत सिंह  ): पंजाब भर में 8 किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी अमृतसर नई दिल्ली मार्ग पर अमृतसर जिले के गाँव मुच्छल में जारी रहा ।किसान नेतायों ने कहा कि खरीद की घोषणा होने के बाद भी 1509 बासमती का सही दाम नहीं दिया गया और ना ही सरकारी एजेंसियो ने खरीद की 1509 पूसा बासमती का 1450 रुपये प्रति क्विंटल रद किया जाये और इसका दाम प्रति क्विंटल 4500 रुपये और 1121 बासमती का 5000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये । इसके इलावा उन्होंने कपास ,बासमती ,धान, ग्वार,मूंगी के नुकसान की पूर्ति के लिए 40 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाये ।।कीट नाशक ,बीज विक्रेता , अफसरशाही व राजनीतक गठजोड़ के कारण नक़ली कीट नाशक व नरमे के बीज बेचे गए उसकी निष्पक्ष जांच की मांग,और दोषियों को सजा देने की माँग ,मिल्लो को समय पर चलाने की गारंटी की मांग, हर किसम के काश्तकारों को मालिकाना हक़ दिया जाना, गन्ना उत्पादकों का बकाया देने ,और किसान व मजदूरों पर डाले गए केस वापिस लेने की मांग की ।इस मौके पर उन्होंने ने कहा यदि आज शाम तक भी कोई उनकी बात सुनने कोई नहीं आया तो यह धरना लगातार जारी रहेगा ।
इस मौके पर सरवन सिंह पंधेर ,धनवंत सिंह खतराइ कलां ,परगट सिंह जमाराई ,परमजीत सिंह,इंदरजीत सिंह नारायैनगढ़ ,रत्न सिंह,लखविंदर सिंह मंजियावली ,सतबीर सिंह, व् सेँकडे किसान मौजूद थे ।इस आंदोलन के कारण अमृतसर से चलने  वाली अमृतसर नई दिल्ली शताबदी एक्सप्रेस ,सचखंड एक्सप्रेस, अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस ,आम्रपाली एक्सप्रेस ,जनशताब्दी एक्सप्रेस,पस्चिम एक्सप्रेस,दादर एक्सप्रेस ,समेत कई गाड़ियाँ रद्द की गई तो कई गाड़ियों का रुट वाया तरनतारन ब्यास चलाया गया ।