किसान मर रहे हैं और पीएम मोदी, सीएम षिवराज विदेष यात्रा में मस्त।

0
1551

ग्वालियर। १९अक्तुबर [सीएनआई] षिवपुरी में जन आक्रोष रेली में केन्द्र व प्रदेष सरकार पर निषाना साधते हुये, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गुना कांग्रेस सांसद गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देष और प्रदेष में सूखे से बर्बाद फसलों को देखकर किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान किसानों के आंसू पोंछने के बजाय विदेष यात्रा में मस्त हैं। भाजपा सरकार का यही है, इसलिये कहीं पर भी भाजपा सरकार को रहने का हक नही हैं। तात्याटोपे प्रांगण में जन आक्रोष रेली में टेªक्टर से पहुंचे सिंधिया को सुनने भारी भीड़ आई थी। सिंधिया ने कहा अन्नदाता के घर में दीपावली पर दीपक जलाने के लिये तेल व खाने के लिये अन्य नही हैं। फिर भी राहत देने के लिये न कार्य शुरू हुये हैं, न मुआवजा।j sindhiya sansad guna