कूड़े को अग्नि भेंट करके वातावरण को प्रदूषित करने में अपना एहम रोल अदा कर रहे है प्राइवेट ठेकेदार,

0
1378

कपूरथला 8 नवम्बर (निर्मल सिंह) प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन मोहिम तहत वातावरण स्वच्छ रखने के लिए देश के हर एक प्रदेश सरकार को स्वच्छ भारत मोहिम की जमीनी स्तर पर आम और ख़ास जनता को जागरूक करने के लिए स्कूली,कॉलेजों व अन्य सैमीनार ,नुकड़ नाटक ,जागरूक रैली निकाला कर प्रदेश सरकारो के सरकारी तंत्र अपने आले दुवाले के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रण करके कसमे खाता नज़र आ रहे है लेकिन प्रशासनिक तंत्र का जमीनी स्तर पर असलियत में क्या हक़ीक़त इस मिशन के प्रति देखते है इस विशेष रिपोट में जिला कपूरथला से प्रदेश पंजाब का जिला कपूरथला एक लाख से अधिक आबादी वाला शहर जोकि नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया की रियासत के साथ साथ पंजाब के पैरिस के खिताफ से भी जाना जाता है। पर मौजूदा समय में पंजाब के इस पैरिस के हाल बुरे है। कारण है कि पैरिस तो अपनी साफ सुथरी आबो हवा के जाना जाता था। पर अब हालात इन सबसे उलट है। चलो हम आप को आप के टी वी स्क्रीन पर सब से पहले प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन मोहिम तहत वातावरण स्वच्छ रखने के लिए जिला कपूरथला के प्रशासनिक तंत्र व नगर कौसल विभाग के अधिकारियो और राजनीतिक नेतायो की स्कूली विधियार्थियो के बीच आम और ख़ास जनता को अपने आले दुवाले का वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक जागरूक रैली निकालने ने से पहले प्रण कर के कसमे खाता नज़र आने की तस्वीर दिखा रहे है ! दूसरी और नगर कौसल विभाग कपूरथला के शहरी क्षेत्र व घरो से कूड़ा उठाने वाले प्रराई -वेट ठेकेदारो की और से उठाए जाने वाले कूड़े को अग्नि भेंट करके वातावरण को प्रदूषित करने में अपना एहम रोल अदा कर रहे है !क्योंकि नगर कौसल विभाग के पास कूड़ा डंप करने के लिए पिछले 10 वर्षो से कोई भी स्थाई तौर पर कोई जगह नहीं है वे नैशनल हाई वे के साथ जोड़ती कपूरथला सुभानपुर रोड कजली पिक़निक सपोट से महज दो किलो मीटर पीछे सैकरेड हार्ट पब्लिक स्कूल के साथ विदेश में रहते एन आर आई की जमीन पर कूड़े को डंप करने के बाद आग लगाते है वो जमीन क़ानूनी तौर पर नगर कौसल ने लीज़ पर नहीं ली है! गंदे कूड़े को आग लगाने के बाद गंदे धुएं के कारण शहरी क्षेत्र का स्वच्छ वातावरण प्रदूषित होने से कपूरथला क्षेत्र में टाइफाइड ,चिकन गुनिया ,डेंगू जैसी खतर बीमारियों से हजारो मरीज पिछले दिनी चपेट में रहे जिन में से 20 से अधिक मोते भी हो चुकी है जिस का नोटिस लेते हुए शिव सेना बालठाकरे पंजाब उप अध्यक्ष पियारा लाल ने करवाई की मांग की व्ही इस सारे मामले सबंधी डिप्टी कमीशनर कपूरथला महोमद तैयब से सम्पर्क किया तो उन्हों ने खुद आग लगाने की घटनायो को स्वीकार करते हुए नगर कौसल कपूरथला को सख्त निर्देश जारी किए थे लेकिन प्रराई -वेट ठेकेदारो की और से कूड़े को निरन्त्र आग लगाने का सिनसिला अभी भी जारी है !