केंद्र व् पंजाब सरकार की गलत नीतियों के विरद्ध में पुतला जलाया

0
1338

कोटकपुरा 18 मई (मक्खन सिंह) पंजाब के विभिन्य विभिन्य शहरों से सरकार के पुतले जलाने की खबरे तो सभी सुनते होगी अब हद तब हो गई जब गावो से भी दुखी जनता द्वारा सरकार के पुतले जलाने की नौबत सुनने में आई ताजा समाचार के अनुसार कोटकपूरा के नजदीक गाँव बाजाखाना में कांग्रेस की और से बड़े हुए तेल के दामो और पंजाब सरकार की और से किसानो के साथ की जा रही धक्केशाही के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन करते हुए विखे कांगरसी आगुआं ने का पुतला जलाकर बड़ाई गई पेट्रोल ओर डीजल की कीमतों खिलाफ रोष प्रगट करते हुए केंद्र व् पंजाब सरकार का पुतला फूंका इस अवसर पर कोंग्रस के मुख्या दर्शन सिंह डिलमा व् अन्य नेताओ ने सयुक्त बयान में जिस तरह दिन ब दिन बढ़ती महंगाई व् अन्य फजूल टैक्स लगा कर देश वासियो का जीना दुर्लभ कर दिया है वाधा कर दिया है उन्होंने कहा है कि किसानों की हितेषी कहलाने वाली सरकार ने अब किसानो की फसलो को मंडियों में रोल दिया है जिसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नहीं करेगी