केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन से देष में 5 बड़े केंसर हाॅस्पीटल खोलने की मांग।

0
1233

ग्वालियर 19 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) पहली बार ग्वालियर आये केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 हर्ष वर्धन सिंह से स्थानीय समाजसेवी भाजपा नेता पत्रकार द्वारिका हुकवानी ने मांग की कि केंसर के गंभीर मरीजों को मुम्बई टाटा मेमोरियल जाना पड़ता है, जिससे समय व पैसा बर्बाद होता है। देष में 5 अलग-अलग जगह चिन्हित कर केंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये बड़े सुविधा युक्त अस्पताल खोले जायें, जिससे देष के मरीज एक ही जगह पर निर्भर न रहें। और उनका इलाज निकटवर्ती अस्पतालों में हो सके। केन्द्रीय मंत्री हर्ष वर्धन सिंह ने मांग पर विचार का आष्वासन दिया।