कैनडा और अमेरिका में गुरद्वारों में भारतीय अधिकारियों की रोक पर असहमति जताई,

0
1458

कपूरथला 8 जनवरी (निर्मल सिंह) कैनडा में पी सी पार्टी जो की आगामी चुनावों में कैनडा में सक्रिय है के वाइस प्रेसिडेंट है जेग बड़वाल ने ने कहा है कि सभी धार्मिक स्थानों को पर हर किसी को जाने की छूट होनी चाहिए वह सभी के लिये एक समान है
खालिस्तान के मुद्दे पर बोलते उन्होंने कहा कि वह इस पर अपनी पार्टी राजनीतिक नेताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे !
इस के ईलावा उन्हों ने ट्रीटमेन्ट प्लांट के सीचेवाल मॉडल की प्रशंसा कर कहा कि वह इस मॉडल को जल्द ही अपनायेगे और विदेशी धरती पर भी अपनाना चाहेगे !
दूसरी तरफ संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने भी कैनडा से आये वफद का स्वागत किया और कहा कि विदेशो से आने वाले ऐसे वफद हमेशा निर्मल कुटिया से प्रेरणा लेते है !