कोटकपूरा के समीप सड़क हादसे में 2 की मौत

0
1178

कोटकपूरा 2 सतंबर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा नहर के समीप बस और कार की टक्कर में दो ब्यक्तियों की मोत होने का समाचार मिला है गगनदीप सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी गिदड़बाहा जिला श्री मुकतसर साहिब ने पुलिस को जानकारी देते हुए आपने बयान में कहा कि उसके ताए का लड़का अपने भतीजे और माता के साथ अपनी कार में पुल नहर ढैपी कोटकपूरा के पास जा रहे थे तो सामने से तेज रफ़्तार आ रही बस के ड्राइवर ने लापरवाही कार को टक्कर मार कर कुचल दिया जिस मे जसवीर सिंह की मोत हो गई उसके भतीजे मनमीत सिंह की एक निजी अस्पताल में मोत हो गई सथानक थाना सिटी ने आई.पी.सी. की धारा 304a/279/337/338/427 अधीन उकत के ब्यानो के आधार पर अन पछाते ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और तफतीश शुरू कर दी गई है