कोटकपूरा पुलिस को मिली भारी सफलता नकली पुलिस वर्दी की आड़ में ब्लू प्रिंट व् बलात्कार के आरोप का डर दिखलाकर अवैध वसूली करने वालो को किया गिरफ्तार

0
1762

कोटकपूरा 6 सितम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा के अनेको पुलिस अधिकारी समाज में पनप रही बुराइयो का खत्म करने के लिए जहा जनता का भरोसा जीतते हुए शहरवासियों को साथ लेकर चल रही है वही दूसरी तरफ मुजरिमो के साथ सख्ती से पेश आते कोटकपूरा की पुलिस किसी तरह की भी लापरवाही बर्दास्त नहीं करती हमारे सवाददाता को मिली जिस की सभी शहर वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है हमारे सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार स्र: बलजीत सिंह सिधु डी एस पी कोटकपूरा के नेतृत्व में थाना सिटी कोटकपूरा की पुलिस को उस समय भारी सफलता प्राप्त हुई जब तिथि 5 सितमबर को गशत के दौरान टी पवाइंट फोकल प्वाइंट फरीदकोट रोड़ कोटकपूरा से मिली सुचना को गंभीरता से लेते हुए एस एच औ गुरदीप सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी कोटकपूरा ने बिना देरी किये पुलिस पार्टी को साथ लेकर आरोपियों के द्वारा बनाये गए गैंग का पर्दाफाश करते हुए शहर में चल रहे नकली पुलिस वर्दी की आड़ में ब्लू प्रिंट तैयार करने व् बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवाने का डर दिखलाकर धमकिया देते अवैध वसूली करते रणधीर सिंह पुत्र बिक्रर सिंह कौम मजबी सिख वासी माड़ी मुसतफा, सुखजिंदर कौर पत्नी तेजिंदर सिंह गाँव दुड़ी, मनजीत कौर पत्नी राजकुमार वाली बैक साईड टिबी साहिब गुरूद्वारा जैतो, सिमरजीत कौर पुत्री हरबंस सिंह, बलजिंदर कौर पत्नी राजबिंदर सिंह वासी कौटला मोहर सिंह वाला, मवप्रीत कौर वासी गौनेआना जिला बठिंडा, राज कौर पत्नी बलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र निरभै सिंह वासी गौलेवाला, रूपा वासी दल सिंह वाला, बलजीत कौर पत्नी सीरा वासी भलुर, सतिंदर कौर पत्नी जसवीर सिंह वासी बाहमन वाला,को गिरफ्तार करने में भारी सफलता हासिल की है पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे बताया की छापे के दौरान आज भी इन लोगों ने एक व्यक्ति को नया बस अडडा कोटकपूरा से लेकर शहर फरीदकोट में एक कमरे में बन्दी बनाकर रखा हुआ था जिस पर पुलिस ने उस आदमी को उनके कबजे से मुक्त करवाया और उनके पास से एक जैन कार,65000 रूपए की नकदी और अनेक पुलिस वर्दीया बरामद की अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अगली कारवाई शुरू कर दी है
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

600