कोटकपूरा बठिंडा के बीच चार  पैसंजर गाड़ीयां रदद्

0
1534

जैतो 8 जून (मक्खन सिंह) मोदी सरकार के अच्छे दिनों के दावे की लगातार हवा निकल रही है, जिस से आम जनता में केंद्र सरकार खिलाफ व् निकामियो के विरुद्ध भारी रोष पाया जा रहा है है l इस संबंध में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूबा सकतर सतपाल डोड पूर्व कोंसलर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उतर रेलवे नईं दिल्ली ने फाज़िलका ओर बठिंडा के बीच चलने वालीयां गाड़ीयां 74985 _74986 ओर 74987_74988 (अप_डाऊन) को कोटकपूरा से बठिंडा बारसता जैतो चलाना बंद कर दिया है, जिस का कोई कारण लोगों को नहीं बताया गया l उन्होंने कहा कि यह चार गाड़ीयां कोटकपूरा _बठिंडा के बीच बंद होने के कारण कोटकपूरा, गोनिआना, बठिंडा ओर खास कर जैतो खेतर के लोगों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है l