खडूर साहिब की सदभावना रैली को लेकर अकाली भाजपा की हुई मीटिंग ।

0
1285

 

जंडियाला गुरु 12 दिसंबर (कुलजीत सिंह):आज जंडियाला में 14 दिसंबर को होने वाली सदभावना रैली के उपलक्ष्य में एहम मीटिंग हुई ।इस मीटिंग की अधयक्षता हरचरण सिंह बराड़ ने की ।उन्होंने ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले पहले विधानसभा हल्का खडूर साहिब के उपचुनाव  में  भारी मतों से चुनाव जीतेगा ।कांग्रेस को जनता बाहर का रस्ता दिखाएगी । इस मौके पर सविंदर सिंह चंदी ,अमन ढोट ,मनदीप ढोट ,अमर सिंह ,जसवंत सिंह ग्रोवर ,कुलवंत सिंह मल्होत्रा व अन्य वर्कर हाज़िर थे ।