खादी फेडरेशन की प्रेस वार्ता को शारदा करेंगे सम्बोधित

0
1268

खादी फेडरेशन की प्रेस वार्ता को शारदा करेंगे सम्बोधित

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत /गगनदीप सिंह ;—खादी फेडरेशन बुधवार 30 सितम्बर को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित करेगी ! उक्त प्रेस वार्ता के बारे में अधिक देते हुए प्रवकता ने बताया कि फेडरेशन के सलाहकार ओए जाने माने देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबद्ध केके शारदा उक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे ! उनके आलावा फेडरेशन के चेयरमेन राम नाथ और निदेशक केवीआईसी एसपी सिंह भी प्रेस वार्ता में पत्रकारों जवाब देंगे ! बुधवार को सवेरे 1130 बजे उक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा !