खैर चेयरमैन का सही चुनाव आंकलन पर्चा वापसी के बाद तक ही हो पायेगा,

0
1472

अलीगढ़ खैर 24 अक्तुबर (लक्ष्मण सिंह राघव) खैर चैयरमेन पद के दावेदारों में अब तक लगभग बारह लोगो के नाम सामने आ चुके है लेकिन अभी तक यह निर्णय नही हो पाया है की चुनाव की लहर क्या रूप धारण करेगी
नगर सहित नगर से जुड़े नागलाओ में अभी मतदाता अपना मन सही रूप नही बना पाया है आज तक केवल दो योद्धाओं का नाम ही मतदाताओ के दिल और दिमाग में छाया हुआ है। इसके बावजूद भी मतदाता भाजपा प्रत्याशी पर नजर गडाये बैठे है कि भाजपा किसको अपना प्रत्याशी घोषित करेगी प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी मतदाता पर्चा वापिसी तक का इन्तजार करेगा और वही कुछ मतदाताओ का मानना है कि ये चुनाव किसी पार्टी का बनकर नही रहेगा बल्कि व्यक्तिगत का बनकर रहेगा और मुकाबला दो योद्धाओं का ही नहीं बल्कि तीन लोगों के बीच का होगा तीसरा व्यक्ति भी सिर्फ यही देख रहा है भाजपा किसको अपना प्रत्याशी घोषित करती हैं नगर पालिका क्षेत्र में लगभग सत्ताईस हजार मतदाता है जिसमे लगभग 65 प्रतिशत लोग मतदान में भाग लेंगे और जिस चैयरमेन की झोली मे 14 से 15 हजार वोट आएगे वही व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ जायेगा ऐसा अनुमान लोग मान कर चल रहे है नगरपालिका क्षेत्र की राजनीति आगे क्या गुल खिलाती है हम आपको समय-समय पर बताने का प्रयास करते रहेंगे।