गड्डे में गिरे वृद्ध की लापरवाही से गई जान।

0
1504

ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा रेलवे क्राॅसिंग के पास जल आवर्धन योजना का काम कर रही सारथी कंस्ट्रक्षन कंपनी के संचालकों की मनमानी और लापरवाही से खुदे गड्डे के आसपास बेरीकेटिंग न होने से एक अज्ञात बुजुर्ग के गिरकर गंभीर घायल होने और अस्पताल में बरती गई लापरवाही के चलते समय से इलाज न होने से उसकी मौत हो गई, उस बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जल आवर्धन योजना का काम कर रही कंपनी ने नगर में कहीं भी बेरीकेटिंग नहीं की। इससे कई लोग गड्डों में गिरने से घायल हुये, जिम्मेदार अधिकारी भी इसकी माॅनीटरिंग नहीं करते। मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने एक महीने से खुले गड्डे को भरवाकर सममतल कर दिया। संजीव कुषवाह एड्वोकेट का कहना हैं कि पीडि़त या परिजन क्षतिपूर्ति के लिये संबंधित कंपनी और नपा के खिलाफ न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर सकते हैं। सीएमओ अनिल कुमार दुबे नपा डबरा का कहना हैं कि वृद्ध के साथ हुये हादसे की जिम्मेदार काम करने वाली कंपनी और ठेकेदार हैं। फिलहाल अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई और अभी तक वह अज्ञात है।nd27815 - Copy