गणेश उत्सव के अवसर पर प्राचीन तालाब मन्दिर लुधियाना में भी गणपति महाराज की पूजा

0
1627




लुधियाना 21 सितम्बर (सी एन आई ) देश भर में मनाये जा रहे गणेश उत्सव के अवसर पर प्राचीन तालाब मन्दिर गुड मण्डी लुधियाना में भी गणपति महाराज की पूजा आराधना की जा रही है इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तजनो ने भजन संध्या कार्यकर्म के दौरान रीटा चंचल एंड पार्टी की और से गाये गए भजन शिव महिमा व् माँ की भेटो के गुणगान की सभी और से सराहना की जा रही है जिस के कारण सभी भक्तजन झूमने को मजबूर हो गये मन्दिर के नियम अनुसार कार्यक्रम के समापन पर प्रसिद्ध भजन गायक हरीश ग्रोवर की और से भी गणेश महिमा व् देश भक्ति के गीत गाये गये मन्दिर कमेटी की और से रीटा चंचल एंड पार्टी की पूरी टीम को इस अवसर पर सन्मानित भी किया गया कर्यकर्म समापन पर आरती के उपरान्त मन्दिर की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी इस अवसर पर विनोद जैन , रमेश जैन , कुवर रंजन जैन दीपक सचदेवा , अमृत बजाज श्री राम अग्रवाल रवि धवन रेखा जैन ,एस के लाडी, जसबीर कौर ,मधु मल्होत्रा बबिता कक्क्ड़,भी उपस्थित थी

DSC06521DSC06509

 

DSC06513