गरैफिटी प्रोजैक्ट : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को बनाया थीम,

0
1687

बरनाला, 30 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता।) बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को शिखर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गरैफिटी प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया गया। सरकारी स्कूल की छात्राएँ के साथ मिल कर डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी फ्लाईओवर की दीवारों पर उक्त योजना के अंतर्गत आई.टी.आई नज़दीक टी -पुआइंट (बठिंडा बाइपास) पर वॉल पेंटिंगें तैयार की। गौरतलब हो कि ज़िला की सुंदरता के लिए जि़ला प्रशासन की तरफ से पिछले तीन-चार महीनों से पेंटिंग का काम किया जा रहा है। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देशभक्तों, शिक्षा शास्त्रीयों, लोक कवियों, खेलों, सेहतमंद तस्वीरों से युक्त पेंटिंग की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया जा रहा है। डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम
थोरी ने कहा है कि किसी भी सडक़ या फ्लाई ओवर ब्रिज के खंबों और वॉल पेंटिंग को खऱाब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ 10 हज़ार रुपए तक जुर्माना और पंजाब प्रीवेनशन आफ डिफेसमैंट आफ प्रोपर्टी एक्ट के अंतर्गत ऐफ.आई.आर. भी दर्ज की जायेगी। इस मौके सहायक कमिशनर डा. हिंमाशू गुप्ता, एस.डी.एम. बरनाला सन्दीप कुमार, तहसीलदार बलकरन सिंह, युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरैक्टर विजय भास्कर, जि़ला बाल सुरक्षा अफ़सर अभिषेक सिंगला भी मौजूद थे।