गाँव वासियो ने नए क्रेशर लगाने का किया कड़ा विरोध

0
1428

24 सितम्बर इंदौरा (गगन) पिछले दिन इन्दौरा विस् क्षेत्र के तहत मंड क्षेत्र में नए क्रेशरों की एस. डी. एम. नूरपुर और सम्बंधित अधिकारियो दुआरा गाव मण्ड मँझवा में स्पॉट इंस्पेक्शन के चलते ग्रामीणों और क्रेशर मालिको के बीच स्तिथि काफी तनावपूर्ण हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नूरपुर के एस. डी. एम. राकेश प्रजापति इन्दौरा विस् क्षेत्र में गाव मंड मँझवा में सम्बंधित अधिकारियो और इन्दौरा पुलिस थाना के प्रभारी तिलक राज भी अपने पुलिस बल के साथ गाव मन्द मँझवा पहुंचे।जैसे ही एस. डी. एम. और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहाँ पर एकत्र हुए आसपास के गाव के लोगो ने नए क्रेशर के लगाने का कड़ा विरोध किया।और मण्ड क्षेत्र में कोई भी नया क्रेशर लगाने की ग्रामीणों ने चेतावनी दी एस. डी. एम. ने एकत्र हुए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और कहा की उन लोगो से कोई भी धक्काशही नही होने दी जायेगी।लेकिन इतने में मौज़ूद क्रेशर मालिको ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए अपने वाहन स्टार्ट कर ग्रामीणों के ऊपर चडाने की कोशिश करते हुए डराने की कोशिश की गयी।यह सब होता देख एकत्र हुए ग्रामीण पर्शासन और क्रेशर मालिको पर भड़क गए।जिस कारण गाव मंद मियानी मण्ड मंझवा मण्ड सनोर मण्ड इन्दौरा बेली इन्दौरा बसंतपुर त्योरा आदि के लोगो में क्रेशर मालिको और पर्शासन में तनावपूर्ण माहोल पैदा हो गया और पर्शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ा विरोध प्रकट किया ।स्तिथि को तनावपूर्ण होता देखकर क्रेशर मालिको और और स्पॉट विजिट के लिए आये एस. डी. एम. और अधिकारियो ने मौके से निकलना ही बेहतर समझा और तुरंत वहाँ से निकल गए लेकिन लोगो का गुस्सा शांत नही हुआ और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी लगाते रहे ।वहीं मौके पर मौज़ूद थाना प्रभारी तिलक राज और अतिरिक्त प्रभारी चैन सिंह अपने पुलिस बल के साथ गुस्साई भीड़ को शांत करवाने में लगे रहे।एकत्र भीड़ ने थाना प्रभारी को क्रेशर मालिको के खिलाफ लिखित शिकायत मोके पर ही दी जिन्होंने ग्रामीणों को धमकी और गाडी के निचे देने की कोशिश की थी उन पर तुरंत कार्यवाही की मांग की तथा प्रभारी के क्रेशर मालिको पर उचित कानूनी कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद ही लोगो का गुस्सा शांत हुआ।भारी बारिश और ख़राब मौसम के चलते भी ग्रामीणों ने नए क्रेशर लगने का कड़ा विरोध किया।नए लगने वाले क्रेशर का विरोध मण्ड मियानी मण्ड मँझवा मन्द सानोर मण्ड इन्दौरा बेली बसंतपुर त्योरा आदि के गाओ ने किया है और कहा है की हम सब एकजुट होकर इस क्षेत्र में किसी भी क्रेशर को नही लगने देंगे और इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री वीरभद्र से मिल कर सारी स्तिथि बताई जायेगी।क्योंकि क्रेशर के चलते उनके बाग़ बगीचे और उपजाऊ भूमि बंजर बन गयी है यह तक की मन्द क्षेत्र में 5 क्रेशर को सरकार ने बन्द करने के आदेश भी दिए हुए है लेकिन वः सब सरेआम अपने क्रेशर चला सरकार को ठेंगा दिखा क्र चांदी कूट रहे है सरकार से जो क्रेशर पहले लगे है उन पर तो कोई कार्यवाही कर न सकी उक्त नए क्रेशर की एन. ओ. सी. देकर मन्द क्षेत्र को उजाड़ बियाबान बनाने में लगी हुई है।