गांव आलोवाल मे घर से गुम हुए 2 साल के बच्चे की भेद भरे हालातों मैं छप्पड़ से मिली लाश,

0
1807

नकोदर 14 दिसंबर ( टोनी) आज सुबह गांव आलोवाल की कॉलोनियों से एक 2 साल का छोटा बच्चा घर के बाहर से भेद भरे हालातों में गुम हो गया बच्चे की गुम होने की सूचना मिलते ही dSP नकोदर डॉ मुकेश कुमार,, सिटी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह,, थाना सदर प्रभारी नरेश शर्मा, पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और पुलिस ने अलग अलग पार्टियां बना आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया और घर के पास छप्पड़ में तलाशी लेने पर उस बच्चे की लाश बरामद हुई पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल नकोदर भेज दिया
गांव आलोवाल के रहने वाले रूपलाल ने आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी की उसका 2 साल का बच्चा घर घर के बाहर खेल रहा थां जो अब नहीं मिल रहा रूपलाल ने आगे बताया आज सुबह घर पर अपनी 5 साल की बच्ची माया और 2 साल के बेटे रोनक को छोड़कर गया था 11:00 बजे के करीब अपनी पत्नी के साथ में दवाई लेने आए हुए थे अभी डॉक्टर के पास भी नहीं पहुंचे थे उसके पड़ोस में रहते किसी का फोन आया कि उनका 2 साल का बच्चा घर में नहीं मिल रहा पुलिस कंट्रोल रूम को दी और आप पास बच्चे की तलाश करने लगे
कंट्रोल रुम पर मिली सूचना पर dSP नकोदर डॉक्टर मुकेश कुमार थाना सिटी प्रभारी अमरजीत सिंह थाना सदरपुर प्रभारी नरेश शर्मा, पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और पुलिस पार्टियां बनाकर पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया 2 घंटे सर्च अभियान के बाद घर के पास ही बने छप्पड़ मैं उतरकर जब तलाशी ली गई तो वहां से बच्चे का शव बरामद हुआ dSP डॉक्टर मुकेश कुमार ने संबंधित जानकारी देते बताया कि उनको बच्चे की गुमशुदगी की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी जिसके बाद पुलिस ने वहां पर सर्च अभियान चलाया आस पड़ोस से पता करने पर पता चला कि बच्चा कुछ समय पहले वहां पर खेल रहा था और छप्पड़ में जा गिरा DSP डॉक्टर मुकेश ने आगे बताया कि पुलिस जांच में अब तक यह लग रहा है कि बच्चे की मौत डूबने के कारण ही हुई लगती है बाकी मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा और उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएरोनकगी बच्चे के पिता रूपलाल के बयानों पर पुलिस ने 174 की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है