गान्धी चितन की प्रासंगिकता विषय पर बीडीएम में हुई निबन्ध प्रतियोगिता

0
1308

फिरोजाबाद। बीडीएम म्यू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद मे प्राचार्या डाॅ0 नीता सक्सेना की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम् की सुन्दर प्रस्तुति के साथ ही भाषण,कविता,गीत आदि गाकर छात्राओं ने कलात्मक अभिव्यक्ति से समस्त उपस्थित श्रोताओं को आनन्दित कर दिया। नरसी मेहता द्वारा रचित गान्धी जी के प्रिय गीत ’’ वैष्णव जन तो तैने कहिऐ जे पीर पराई जाण रें ’’ को गाकर संगीत विभाग की छात्राओं ने सभी को आनन्द विभोर कर दिया। संगीत विभागाध्यक्षा डाॅ0 विनीता सक्सेना के नेतृत्व में संगीत विभाग की सभी षिक्षिकाओं द्वारा’’ दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढ़ाल’’ प्रसिद्ध गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने सभा में उत्साह का संचार कर दिया। डाॅ0 शषिप्रभा तोमर के निर्देषन में ’’वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गान्धी चितन की प्रासंगिकता’’ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में देविका जौहरी एम0ए0 फाइनल ने प्रथम व प्रिया शर्मा एम0ए0 फाइनल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डाॅ0 नीता सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम के सफल संचालन व संयोजन के लिए डाॅ0 सीमारानी जैन व डाॅ0 विनीता को बधाई देतु हुऐ कहा कि इस आयोजन का उददेष्य हमारे देष के महापुरूषों के आध्यात्मिक वैभवपूर्ण व्यक्तित्व को हमारी युवा पीडी के समक्ष प्रस्तुत करना है ताकि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जा सकें। कार्यक्र्रम में श्रीमती दर्षना, डाॅ0 चन्द्रा सिंह, डाॅ. अल्पना, डाॅ. दुर्गेष सक्सेना, कु0 स्मृति, श्रीमती मन्जू सारस्वत तथा समस्त षिक्षक व षिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।