गीत-संगीत के द्वारा लोगों को दी आरटीआई की जानकारी

0
1625
  16 सितम्बर (सोलन) – पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने आज सोलन तथा कण्डाघाट विकास खण्ड के भारती तथा छावशा में गीत एवं संगीत के माध्यम से सूचना का अधिकार क्या है के बारे में लोगों को जानकारी दी। ज्ञात हो कि आजकल सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत सोलन और कण्डाघाट विकास खण्ड में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है। कलाकारों ने ‘आओ भाई-बहनो आओ, आगे कदम बढाएं, सूचना का अधिकार क्या है ये सबको समझाएं’ तथा ‘ग्राएं देया लमड़ा हो तेनू एक भेद बताना आरटीआई बारे सबी लोका जो समझाणा’ गीत गाकर जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं पर लोगों को आरटीआई के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों में रोशन लाल भाटिया, संजय कुमार, रमेश चन्द, राकेश कुमार, सोनू गुप्ता, स्वर्णजीत, सीमा, सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, योगराज गर्ग तथा मंजू थे।  सांस्कृतिक दल के प्रभारी राजु भाटिया ने लोगों को सूचना के अधिकार अधिनियम के संबंध में बारिकी से लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
unnamed (28)unnamed (26)