गुरूकुल वूमन कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आम नागरिक को जागृत करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन

0
1303

कोटकपूरा 23 सितम्बर (मक्खन सिंह) गुरुकुल वूमन कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आम नागरिक को जागृत करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिस में मुख्य मेहमान केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सापाल के साथ विशेष रूप से युवा मोर्चा पंजाब के प्रधान शिवबीर सिंह राजन और स्टेट सेक्रेटरी अमित सापाल ने भी भाग लिया , प्रोग्राम के शुरआत में कॉलेज का सी.एम.डी.कुलदीप सिंह धालीवाल ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया प्रोग्राम की शुरुआत में कालेज की छात्रा कविता ने एक अजन्मी बच्ची पर आधारित कविता सुना का सब के मन को मोह लिया बी जे पी फरीदकोट के जिला प्रधान जयपाल गर्ग जो खुद तीन बेटियों के पिता भी हैं इन्होंने बताया कि 80 के दशक में गर्भ में लड़का या लड़की के टेस्ट खुलेआम विज्ञापन देकर किये जाते थें, उस समय लड़कियों के जन्म से पहले ही ऑपरेशन द्वारा खतम करने की प्रथा की भी शुरुआत हुई जिस के नतीजे पर जो बात मेरे देखने में आइ है कि हमारे अग्रवाल परिवारों के लड़कों के लिए योग्य लड़कियाँ बड़ी मुशकिल से मिल रही हैं इस के बाद जिला परिषद के चेयरमैन कुलतार सिंह बरार पूर्व संसद बीबी गुरचरन कौर पंजगराईं और युवा मोर्चा के पंजाब प्रधान शिव वीर सिंह राजन ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी जी की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सफल बनाने की अपील की मुख्य मेहमान केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने समाज में घट रही लड़कियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण आज कल नवरात्रोंमे कंजकों का पूजन करने में भी लड़कियों की संख्या कम होने से कठनाई का सामना करना पड रहा है इस लिए मैं आज से आप को एक नारा और दे रहा हूँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साथ में अपने बेटों को भी समझओ कि वो लड़कियों का सम्मान करें उन्हें बुरी नज़र से न देखें इस सेमिनार में विशव हिन्दू परीशद फरीदकोट के प्रधान गुरदित्ता सिंह धालीवाल बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला परवारी सुनीता गर्ग बी.जे.पी. के प्रधान गौरव ककड़ बी.जे.पी. फरीदकोट के जिला मीडिया कनविंनर दीपक गर्ग , राजीव शर्मा, चंदर प्रकाश अरोडा भी मोजूद थे ,
रिपेरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार।