गोशाला जमीनी विवाद के लिए तालाब मंदिर प्रचार समिति को हर सम्भव सहयोग देगा, विनोद जैन

0
1523

लुधियाना 5 जुलाई (रजनी ठाकुर) हर रविवार की शाम प्राचीन तालाब मन्दिर गुड मण्डी के भकजनों के लिए एक यादगार शाम बन जाती है इस बार हुए साप्ताहिक भजन संध्या कार्यकम में हरे कृष्णा प्रचार समिति की और से भगवान श्री कृष्ण जी के गाये भजनो को बहुत हु सुरीली आवाज में इस तरह प्रस्तुत किया गया जिस से सभी श्रद्धालु को मथुरा बिंद्राबन का अहसास अनुभव होने लगा मन्दिर के अध्यक्ष विनोद जैन ने इस अवसर प्रचार समिति की और से भजन गायन की प्रसंशा करते हुए कहा जिस तरह प्रचार समिति के सदस्यों ने भजनो के द्वारा सभी शहर वासियो के दिलो को जीता है उस की जितनी भी प्रसंसा की जाये कम है श्री विनोद जैन ने गौशाला के जमीनी विवाद पर कहा तालाब मंदिर राष्ट्रीय धर्म व् हिन्दू उठान परिषद इस कार्य के लिए प्रचार समिति को हर सम्भव सहयोग देगा मन्दिर कमेटी की और से प्रचार समिति के सदस्यों को सन्मान चिन्ह देकर सन्मानित भी किया गया समारोह के आखिर में हरीश ग्रोवर ने देश भक्ति का गीत भी गया मन्दिर की और से प्रीति शर्मा,संगीता रेखा जैन के आरती करने के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस अवसर पर रमेश जैन अमृत बजाज ,रवि धवन मनोज भाटिया डॉ विनोद पूरी भी उपस्थित थे 

5
8

910