ग्रामीण के इलाज के दौरान मौत ग्रामीणो ने जमकर हंगामा काटा

0
1585

हरिद्वार-(पथरी) -गाव धनपुरा के एक नर्सिंगहोम में इलाज के समय एक ग्रामीण की मौत पर लोगो ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवारी का आरोप लगते हूए जमकर बवाल किया , गाव पदार्थ के पास एक ग्रामीण अज्ञात वहां की चपेट में आकर घायल हो गया था घायल को एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था बाद में इलाज के दौरान ग्रामीण की मृत्यु हो गयी पुलिस ने सव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया चौकी प्रभरी मनोहर सिंह भंड़री का कहना है की मृतक रामलाल निवासी गाव महाराजपुर कला कोतवाली लक्सर का रहने वाला था फ़िलहाल मृतक पथरी जंगल के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था और आस पास के गावो में मजदूरी करता था.