ग्रीन कैसल में वार्षिक खेल महोत्सव में चीफगेस्ट बने एसपी सिटी

0
1397

ग्रीन कैसल में वार्षिक खेल महोत्सव में चीफगेस्ट बने एसपी सिटी

चंडीगढ़ 09 अक्टूबर : आरके शर्मा राज ;—आज सेक्टर 47सी स्थित ग्रीन कैसल स्कूल में आंठवा वार्षिक खेल मोहत्सव आयोजित किया गया। जहां खिलाडिय़ो को आर्शीवाद देने एसपी सिटी मोहाली आशीष कपूर पहुंचे। खेल दिवस की अध्यक्षता की रस्म आज समाज के ब्युरो चीफ मोहाली बलजीत मरवाहा ने अदा की । कार्यक्रम की शुरूआत बच्चो ने मार्च पास्ट से की ।
मोहाली जिला के सिटी एसपी आशीष कपूर वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीते दो बार से लगातार गोल्ड मेडलिस्ट है। यहां हुए आयोजन में एसपी ·कपूर का स्कूल चेयरमैन राजेश ·कपूर,चेयरपर्सन सुनीता ·कपूर,स्टाफ मैंबर संदीप ने स्वागत किया । आयोजन के दौरान बच्चो ने रेस,योगा और जूडो आदि के विभिन्न खेल प्रस्तुत किये । विजयी बच्चो को चीफगेस्ट एसपी मोहाली आशीष कपूर ने मेडल प्रदान किये । मिडल स्तर वाले इस स्कूल में हर साल एक कक्षा बढ़ाई जाती है। यहां बच्चो की पढ़ाई,खेल और हर तरह के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर डेराबस्सी से अरविंद कपूर,एलआईसी एजेंट मीरा शर्मा,राकेश शर्मा मौजूद रहे।