ग्रुप डी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार हुआ खत्म

0
1344

ग्रुप डी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार हुआ खत्म
चंडीगढ़ ; 24 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;— प्रधानमंत्री नरेन्द्र दमोदर मोदी के स्वतंत्रता दिवस के वायदे पर आगे बढ़ते हुए हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित करने की पद्धति समाप्त करने का निर्णय लिया है ताकि सरकारी नौकरियों में और भी अधिक पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। भविष्य में अब से ग्रुप डी के पदों पर सभी भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएंगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर की अध्यक्षता में शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था । भर्ती की नई प्रणाली से भर्ती प्रक्रिया में स्वनिर्णय और भ्रष्टाचार की संभावना समाप्त होगी।अब देखना तो ये ही है कि कहीं ये शुरुआत और घोषणा भी महज घोषणा तक ही सीमित न रहे !
जिक्र ऐ काबिल है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस अभिभाषण के दौरान राज्य सरकारों से जूनियर स्तर की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कारों के आयोजन की पद्धति को समाप्त करने का आग्रह किया था। मोदी की कथनी को खटटर ने अक्षरत पूरा करने की पहल में आनाकानी नहीं बरती !