ग्वालियर सबलगढ़ डीआरसी रेल 29 साल चलने के बाद हुई बंद, रोकेंगे शताब्दी।

0
1382

ग्वालियर।24 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) ग्वालियर सबलगढ़ के बीच 29 वर्ष से चल रही डीआरसी छोटी रेल को रेलवे द्वारा बंद करने के आदेष के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रियों को जागरूक कर भाजपा के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डाॅ0 दर्षन सिंह के नेतृत्व में प्लेट फार्म नं. 4 पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया व छोटी रेल में सवार होकर मोतीझील तक यात्रियों को जागरूक करते हुये गये। इस अवसर पर दर्षन सिंह ने कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के लिए एक नहीं दर्जनों रेलें शुरू कराईं और स्टेषन पर आधुनिक सुविधाएं शुरू कराईं, परंतु अब भाजपा सरकार ने मंत्री होने के बावजूद ग्वालियर से पुरानी रेल छीनी जा रही है और सुविधाएं भी कम की जा रही हैं। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। कांग्रेसियों ने टिकिट लेकर प्रदर्षन किया। सुनील शर्मा, प्रेमसिंह कुषवाह, बालखांडे, शील खत्री, मीना गोस्वामी, बीरेन्द्र तोमर, आबिद नकवी, सरोज मिश्रा, कृष्णराव दीक्षित, रामसुन्दर रामू आदि मौजूद थे।rail shatabdi