घर में सो रही युवती के अपहरण का किया असफल प्रयास

0
1393

ग्वालियर26 aug [सी एन आई ब्यूरो ]डबरा देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कंचनपुर निवासी 15 वर्षीय युवती मकान के अंदर आंगन में सो रही थी तभी रात्रि के समय दो आरोपी उसे सोते समय उठाकर ले जा रहे थे तभी मकान के बाहर निकल ही पाए कि उसकी नींद खुल गई और वह चीखपडी्, आरोपी चौक गये .और उसे छोड़कर भाग खड़ूे हुए । फरियादिया युवती ने अपने परिजनों के साथ देहात पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियां खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।
देहात थाना प्रभारी एस.एस. चौहान ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि रात्रि में अपने मकान के अंागन मं सो रही थी तभी जुगरू उर्फ वीरेन्द्र रावत पुत्र हरभजन रावत उम्र 26 वर्ष निवासी कंचनपुर अपने साथ एक अन्य साथी के साथ मकान मे घुस आया और मुझे सोते समय जुगरू उठाकर ले जा रहा था तभी मकान के बाहर निकल ही पाए थे कि मेरी नींद खुल गई और मैं चीख पडी आबाज सुनकर परिजन जा गये और शाोरगुल होने पर आरोपी भाग खड़े हुए । देहात थाना पुलिस ने फरियादिया युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 एवं 450 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर लिया है  फरियादिया युवती ने अपने परिजनों के साथ देहात पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियां्रे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।
देहात थाना प्रभारी एस.एस. चौहान ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई । kidnep  pos