चंडीगढ़ कार्निवल का उद्घाटन किया एडवाइजर देव् ने

0
1237

चंडीगढ़ कार्निवल का उद्घाटन किया एडवाइजर देव् ने
चंडीगढ़ ; करण शर्मा /आरके शर्मा ;—–मेरे सपनों का शहर थीम पर आधारित तीन दिवसीय चंडीगढ़ कार्निवल का आज खूब उत्साह भरे मूड में आनंदमय महौल में प्रशासक के एड्वाईजर विजय कुमार देव आई ऐ एस ने प्रशासन और नगर निगम के उच्च अधिकारीयों और स्थानीय पब्लिक की मौजूदगी में उद्घाटन किया ! देव ने खूब ख़ुशी जताते हए कहा शहर वासी लक्की हैं जिनको साल भर शहर में कुछ न कुछ अलग मनोरंजन हेतु मिल जाता है ! ये शहर शौकीनों और दिल वालों का शहर है जो साल भर ख़ुशी मनाने के मौके खोजता रहता और सेलिब्रेट करता रहता है ! कार्निवल में प्रवेश निशुल्क है ! प्रशासन के तकरीबन सभी डिपार्टमेंट्स ने अपने स्टाल लगाये हैं ! झाकी प्रदर्शनी परेड दूसरे दिन यानि शनिवार को भी जारी रहेगी और रविवार को कार्निवल का समापन्न होगा ! कार्निवल में खाने पिने के लिए खरीदारी और मनोरंजन हेतु बहुत कुछ है ! उक्त कार्निवल में ट्राईसिटी के अलावा भी पिंजौर कालका डेराबस्सी रामगढ और मोहाली के दूरदराज गांवों से लोग खास करके युवा युवक युवतियां खूब उत्साह एन्जॉय करने आते हैं !