चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकुला में भी हो गढ़वाल भवन ; दिनेश सिंह

0
1314

चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकुला में भी हो गढ़वाल भवन ; दिनेश सिंह
चंडीगढ़ /पंचकुला : 12अक्टूबर : आरके शर्मा विक्रांत /मोनिक शर्मा ;—-उत्तराखंड पर्वतीय सभा (रजि.) बलटाना, ढकोली, जीरकपुर के प्रधान सुरेंदर सिंह रावत ने उत्तराखंड भवन की रूप रेखा तैयार करने के लिए उत्तराखंड के युवा वर्ग व अन्य बुधि-जीवी सदस्यों के सुझाव हेतु पार्वती एन्कलेव,बलटाना में आज एक बैठक बुलाई| इस बैठक में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा उत्तराखंड भवन को बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए|प्रधान सुरेंदर सिंह रावत ने युवा वर्ग को आश्वासन दिया की इन सुझावों को अमल में लाने के लिए भवन निर्माण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ! और उक्त सर्व कल्याणकारी “उत्तराखंड भवन” का सपना देखा है उसे हर हालत में साकार करने का बीड़ा भी उठाया जाएगा | उक्त जानकारी देते हुए दिनेश सिंह ने कहा आज हर गढ़वाली चाहता है कि चंडीगढ़ की माकिफ उनको गढ़वाल भवन हेतु भूमि आबंटित की जाये और भवन निर्माण हेतु उत्तराखंड सहित स्थानीय पंचकुला प्रशासन और हरियाणा सरकार बढ़चढ़ कर योगदान दें !