चरणजीत सिंह चड्ढा को हुए श्री अकाल तख्त पर पेश ,अकाल तख्त की ओर से दो साल की लिए किया निलंबित

0
1974

अमृतसर 23 जनवरी (गिल धर्मवीर) अश्लील वीडियो मामले में बुरी तरह से फंसे चरणजीत सिंह चड्ढा आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए वहीं उन्होंने श्री अकाल तखत साहिब पर जथेदारो के सामने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया वही श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से भी चरणजीत सिंह चड्ढा पर दो साल के लिए पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है अब चड्डा किसी भी धार्मिक और सियासी कॉनफरस में नहीं बोल पायेगे वही मीडिया से बात करते हुए चरणजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि उनके खिलाफ उनके दुश्मनों की और से साजिश की गई है और उन्होंने मेरे बेटे इंदरप्रीत चड्डा को मरने के लिए मजबूर कर दिया उन्हें किसी भी प्रधान भी की लालसा नहीं है और वह सभी पदों से इस्तीफा देने के लिए तैयार है वहीं दूसरी ओर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि चरणजीत सिंह चड्ढा के द्वारा आज अपना स्पष्टीकरण दिया गया है और हमने उन पर दो साल के लिए पाबंदी लगा दी है उनपर नज़र रखने की बात भी कही और उनका इस्तीफा स्वीकार सद्दाम के दफ्तर भेज दिया है वह अगले दो साल तक किसी भी सियासी और सामाजिक और धार्मिक स्टेज पर नहीं बोल पाएंगे और उसके बाद यह विनती श्री अकाल तक के सामने करेंगे तब उनके खिलाफ कुछ विचार किया जा सकता है वही श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा कि श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों को बच्चियों को अध्यापकों को कहना चाहते हैं कि अगर इसकी तरफ से कोई भी शिकायत हो  तो श्री अकाल शिक्षा पर दे सकते हैं उस पर विचार किया जाएगा