चरणा विच राखी वे  चरणा विच रुल जावा जो  किते मेरे ते उपकार में कदे ने भूल पावा,राम शरणम

0
1567

 

लुधियाना 15 जून (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर में 14 जून की शाम को करवाये गेय सप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान  श्री राम शरणम सत्संग मण्डल शिवाजी नगर की और से भजन संध्या के कर्यकर्म का आयोजन किया गया इस समारोह में मण्डली की और से रमेश सिंगला ,टोनी पाहवा धमवीर शर्मा सविता रानी स्वीटी व् रानी कपूर द्वारा  गाये गए भजन चरणा विच राखी वे  रुल जावा जो किते मेरे ते उपकार में कदे ने भूल पावा की चली लहर से मंदिर का वातावरण आनन्द मयी हो जाने से  भजन संध्या के दौरान शहर की विभन्न भागो से पहंचे भक्तजनो की और से भारी सराहना की जा रही है मंदिर कमेटी की और से हरीश ग्रोवर की और से गाये देश भक्ति के गीत ये देश है वीर जवानो का ने  सभी श्रोताओ को झूमने के लिए मजबूर कर दिया  इस अवसर पर मंदिर के प्रधान विनोद जैन ने पहुंचे भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हमे भगवान राम के मार्ग पर चलते हुए बच्चो को भी मन्दिर में साथ लाना चाहिए जिस से बच्चो को संस्कारो के प्रति जानकारी  के साथ साथ समाज की सेवा के लिए भी प्रेरित किया जा सके मंदिर की और से  समारोह के उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अशोक जग्गी,सुरिंदर धवन अशोक अनेजा ,महेश शर्मा बिट्टू सहगल सीतल जैन रमेश जैन  कुवररंजन ,मनोज भाटिया दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज राम मेहता राम चन्द्र अग्रवाल पूनम धवन अनुराधा ढल्ल ,पूनम अग्रवाल भी उपस्थित थी