चलती रेल में चढ़ने पर चार सौ फुट मौत से जूझा आषीष।

0
1225

ग्वालियर। 19 सितम्बर (सीएनआई) प्लेट फाॅर्म पर खाने-पीने का सामान लेने उतरे आषीष विषाखा पटनम निजामुद्दीन रेल से उतरा और कुछ मिनट बाद रेल चल दी, जब आषीष ने चलती रेल में चढ़ना चाहा तो गेट का हेंडिल पकड़ते ही आषीष का पैर फिसल गया और वह चार सौ मीटर तक हेंडिल पकड़े-पकड़े घिसटता रहा। प्लेट फाॅर्म पर चिल्लाहट मच गई, तभी किसी यात्री ने सूझ-बूझ दिखाते हुये चैन पुलिंग कर दी, जिससे उसकी जान बच गईrail