चाइना डोर के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान, लोगो को जागरूक करते चाइना डोर का बहिष्कार कर देसी डोर से साथ पतंगबाजी करने का निर्णय ,

0
1547

अमृतसर 11 जनवरी (धर्मवीर गिल ) चाइना डोर के खिलाफ यहा प्रदेश भर में अभियान और इस डोर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है,वही कई समाज सेवी संस्था भी अब लोगो को चाइना डोर के खिलाफ जागरूक कर रही है और आपनी विरासती पतंगबाजी के शोक को जिन्दा रखने के लिए उपराले कर रही है इसी के चलते आज अमृतसर में जीवन जाग्रति फाउंडेशन संस्था के प्रधान गुरजीत सिंह संधू,हरप्रीत गोगना,सिमर कबड्डी की अगवाई में एक पतंगबाजी मेले का आजोजन किया गया जिस में जिले भर से आये पतंगबाजो ने इस मेले में शिरकत की जिस में चाइना डोर का बहिष्कार कर के देसी रिवायती डोर से साथ पतंगबाजी करने का पर्ण लिया गया ,इस मोके विधायक इन्दरबीर सिंह बुलारिया एव चैर्री बुलारिया ने मुख्य तौर पर शिरकत की इस मोके आये हुए गणमान्य लोगो को श्री सिरोपोयो साहिब देकर सन्मानित भी किया गया,
वाही इस मोके संस्था के प्रधान ने कहा के उन का मकसद लोगो को चाइना डोर का बहिष्कार कर के आपनी देशी रिवायती डोर के साथ पतंगबाजी करने को प्रेरित करना है ताकि जो जीव जंतु या इंसानी जिन्दगियों का नुकसान होता है वह न हो सके वही उन्हने शहर के लोगो से अपील की के वह चाइना डोर का उपयोग न करे वही उन्हने प्रशाशन से भी अपील की के चाइना डोर बेचने एव चाइना डोर के साथ पतंग उड़ाने वाले पर भी कानूनी करवाई होनी चाहिए उन्हने कहा के वह घर घर जा के लोगो को चाइना डोर के खिलाफ जागरूक भी करेगे
इस मोके पार्षद सलिंदर सिंह शेली,पार्षद सन्नी कुंद्रा,पार्षद मोहन सिंह माडी मेघा,पार्षद गोल्डी जी,पार्षद बलविंदर सिंह नवापिंड,पार्षद प्रगट सिंह धुना,पार्षद निजामपुरा,मन्नू धुना,धीरज गिल,रैली अरोड़ा,विशाल गिल,मिंटू जोड़ा,बलजीत सिंह, सहित अन्य लोग भी हाजर थे