चुनाव रिटर्निंग अफसर हुए सख्त बोले सब का है हक

0
1119
चुनाव रिटर्निंग अफसर हुए सख्त बोले सब का है हक
चंडीगढ़ ; 18 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत ;- राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी के नामांकन पत्र को लेने से अस्वीकृत नहीं किया जयेगा ! शर्मा जी का ये बड़ा ब्यान पंचायत चुनाव के लिए कोई भी कर सकता है ! नामांकन पत्र कोई भी दाखिल कर सकता है ! पंचायत अधिनियम के संशोधन की शर्तें लागू नहीं होंगी ! उच्चतम न्यायालय के अंतिम फैसले पर निभर होगा नामांकन पत्र मंजूर होना ! राज्य चुनाव आयोग ने सभी कमिश्नरों [डिप्टी ] को आदेश जारी किये ! चुनावों में पूरी  तरह से पारदर्शिता रहेगी और हर कार्यवाही कोर्ट और सर्वमान्य होगी ! राजीव शर्मा हरियाणा चुनाव रिटर्निंग अफसर हैं और हर कदम सर्वमान्य उठाने वालों में शरीक हैं !