छात्राओं द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान,मिले उपहार

0
1737

0 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
फिरोजाबाद। बीडीएम म्यू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डाॅ0 नीता सक्सेना द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। षिक्षक दिवस कार्यक्रम का मंगलाचरण संगीत विभाग की छात्रा देविका जौहरी द्वारा स्वरचित गुरूवंदना से किया। षिक्षकों को सम्मान व आभार स्वरूप सर्वप्रथम देवका जौहरी ने प्राचार्या को मंगल कलष व उपहार भेंट किया। तत्पष्चात कु0 शारदा द्विवेदी व प्रिया शर्मा ने सभी प्राध्यापिकाओं व शिक्षकों को उपहार भेट कर स्वागत किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर को दृष्टिगत रखते हुए छात्राओं ने सभी के आराध्य श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शारदा द्विवेदी ने कृष्ण जन्म कथा का सुन्दर गायन किया। अन्त में संस्कृत विभागाध्यक्षा डाॅ0 शैल वर्मा ने संस्कृत के श्लोको के माध्यम से गुरूतत्व को नमन किया। प्राचार्या नीता सक्सेना ने सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छात्राओं की प्रषंसा करते हुए सभी छात्राओं की ज्ञानवृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कु0 प्रिया शर्मा व देविका जौहरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डाॅ विनीता, डा शषिप्रभा तोमर, डाॅ0 सीमारानी जैन, डाॅ0 दुर्गेष, डाॅ0 विभा चैहान, डाॅ0 चन्द्रा सिंह, डाॅ0 अल्पना, कु0 स्मृति, श्रीमती नूतन रायजादा आदि शिक्षक उपस्थित थें।