छैः लाख के लिये की थी मामी, भाभी और भाई की हत्या।

0
1732

ग्वालियर।14 अगस्त (सी.एन.आई. ब्यूरो) तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक हरीनारायणाचारी मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि इस तिहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड सूरज ने पवन को छैः लाख की रकम फ्लैट खरीदने को दी थी। पवन ने न तो फ्लैट खरीदा और न रकम वापिस दी। उल्टे सूरज को धमका रहा था, इस पर सूरज ने मानहड़ से कट्टा कारतूस खरीदकर हत्या की योजना बना डाली और सूरज अपनी मामी सरोज उसके बेटे पवन बहू रूचिका की अपने साथियों के साथ निर्मम हत्या कर दी। थाना ग्वालियर चन्द्रनगर ठाकुर मोहल्ले में रहने वाली कैलाष गुप्ता की पत्नी सरोज बहू रूचिका, पवन की हत्या इन लोगों ने की थी। पुलिस ने आरोपी सूरज गुप्ता, बेटू उर्फ अहसान और रामदीन को दबोच लिया है। सूरज ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि 10 प्रतिषत ब्याज पर मेरे ही पैसे मुझे देने के लिये पवन की मां ने कहा इस पर पवन को ऊपर कमरे में ले जाकर गोली मार दी। उसकी मां सरोज ने गोली की आबाज सुनकर ऊपर आकर देखा और चिल्लाया तो उसे भी गोली मार दी, उसके बाद बहू रूचिका एक कमरे में बंद हो गई, जिसकी खिड़की में से घुसकर पहले रैप का प्रयास किया, चिल्लाने पर गोली मार दी। बाद में पवन का गला रेत दिया, गोली सूरज को भी लगी थी, उसने किस अस्पताल से इलाज कराया, इसकी खोजबीन की जा रही है। एसपी ने पवन की बहिन संगीता द्वारा सूरज पर पहले दिन से ही संदेह दिखाने पर उसे टारगेट में लिया। एसपी ने मीडिया को गंभीरता दिखाने के लिये धन्यवाद दिया।