छोटी बच्चतों में पैसे जमा करवाने वालों के साथ अब नहीं होगा फ्रॉड

0
1415

बरनाला 26 अक्टूबर (अखिलेश बंसल) डाकघर से संबंधित स्माल सेविंग स्कीमों में पैसे जमा करवाने वाले जमाकर्ताओं को अब उनके मोबाइल पर जानकारी मिल सकेगी। यह बात यह बात जिला बचत अधिकारी गुलशन सजगोत्रा सी. ने कही है। उनका कहना है कि छोटी बच्चत योजना राज्यस्तर व देशस्तर पर विकास में बड़ा योगदान डाल रही हैं।जिला बचत अधिकारी ने बताया कि विभाग पोस्ट आफिस नई दिल्ली द्वारा देश के समूह सी.बी.एस. (कोर बुकिंग सैलुशन) डाकघरों व शाखा डाकघरों को आदेश दिए हैं कि वह छोटी बचत स्कीमों में नए खाते खोलने वाले जमाकर्ताओं के मोबाईल
नंबर, खाता खोलने वाले फार्म पर जरूर शामिल करें। जिससे ग्राहक, पैसे जमा करवाने व निकलवाने के वक्त अपने मोबाईल फोन से संबंधित डाकघर द्वारा मुफ्त एसएमएस प्राप्त कर सकेंगे।
श्री सजगोत्रा सी. ने बताया कि इससे जमाकर्ताओं को उनके द्वारा जमा/निकलवाई गई राषी की सूचना तुरन्त मोबाईल पर प्राप्त हो सकेगी। उनके साथ किसी किस्म का फ्रॉड नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला के छोटी बचत स्कीमों के एजेन्टों को अपील की है कि डाकघर विभाग के इन हुक्मों की
सूचना वह घर घर पहुंचाएं ताकि आम लोगों का भारत सरकार के इस विभाग पर विशवास बन सके।